पढ़ाई तुहर पारा का शिक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव
पढ़ाई तुहर पारा का शिक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव

पढ़ाई तुहर पारा का शिक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव

शिक्षक के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के साथ ग्रामीणों एवं बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ी सरगुजा, 10 अगस्त (हि.स.)। संभाग के बलरामपुर जिला के रामचन्द्रपुर ब्लॉक के संकुल केंद्र बुलगांव में पारा में पढ़ाने कई शिक्षक जोखिम क्षेत्र से आते हैं। अब यहां से जुड़े एक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है उक्त शिक्षक तातापानी में एक किराए के मकान में रहता है और यहीं से स्कूल आना जाना करता है। उसके सम्पर्क में कई बच्चे, शिक्षक और ग्रामीण हैं। शिक्षक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सम्पर्क में आये लोगों के साथ प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचाव के कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले पढ़ई तुंहर द्वार नाम से ऑनलाइन पढ़ाई का कार्यक्रम शुरू किया था, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसका परिणाम ज्यादा असरदार सामने न आने के कारण अब पढ़ई तुंहर पारा नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत शिक्षकों को गांव में जाकर पारा पारा में कक्षाएं लगानी है, ताकि बिना भीड़ के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए शिक्षकों को सुरक्षित जगह का चयन करना है। लेकिन बच्चों को बैठाने की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही थीं जिनमें बच्चे बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें बलरामपुर जिला के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के संकुल केन्द्र बुलगांव के स्कूलों की आईं थीं, जहां बच्चों को खेतों के बीच बैठाया जा रहा है और यहां बरसात में सबसे ज्यादा खतरा सांपों से होता है। जानकारी मिली थी कि संकुल समन्वयक द्वारा शिक्षकों पर दबाव बनाया जाता है कि वे स्कूल के सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाएं, जिस कारण शिक्षकों के पास ऐसी जगहों में बैठाने के अलावा कोई चारा नहीं बच रहा था। यहां कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो जोखिम क्षेत्र से आ रहे हैं जिस कारण बच्चों के लिए खतरा हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी तबियत खराब देख सम्बन्धित स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल आने से मना किया था। क्योंकि लक्षण कोरोना की तरह के थे। वह किसके सम्पर्क में आया था इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन उसे इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल भेजने की जानकारी मिल रही है ।बताया जा रहा है कि वह स्कूल के बच्चों के साथ अन्य शिक्षकों व अन्य लोगों के सम्पर्क में आया था जिसका पता लगाया जा रहा है। बरहाल स्थानीय प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय बन गया है क्योंकि बात बच्चों की सुरक्षा की भी है। संकुल के सभी स्कूलों में बन्द हुई कक्षाएं मिली जानकारी के अनुसार पढ़ई तुंहर द्वार के तहत संकुल केन्द्र बुलगांव अंतर्गत गाँवो में शनिवार तक बच्चों को इकट्ठा कर पढ़ाई हुई थी लेकिन उक्त शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पढ़ाई बन्द करा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /तरुण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in