पटवारी संघ ने गिरदावरी काम नही करने सौपा ज्ञापन
पटवारी संघ ने गिरदावरी काम नही करने सौपा ज्ञापन

पटवारी संघ ने गिरदावरी काम नही करने सौपा ज्ञापन

नक्सलियों ने पटवारी के साथ कि थी मारपीट, जिसके बाद लिया निर्णय सुकमा, 03 सितंबर (हि.स.)। जिले के पटवारी संघ ने नक्सलियों द्वारा पटवारी के साथ मारपीट करने के बाद संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नक्सल प्रभावित अंदुरुनी इलाको में गिरदावरी नही करगें। संघ के इस निर्णय के बाद पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर इसकी सूचना दिया है। उलेखनीय है कि, नक्सलियों ने कोर्रापाड में शासकीय काम से गए पटवारी सुमन साहू की डंडे से बेदम पिटाई की थी, जिसका जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। इस संबंध में बुधवार को जिला मुख्यालय में पटवारी संघ की बैठक हुई थी, जिसमे तीनो ब्लाक के पटवारी शामिल हुए। बैठक में पटवारी संघ ने फैसला लिया कि जिले के अंदरूनी इलाको में गिरदावरी का काम नही करेंगे। जिसके बाद कलेक्टर के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर बंशी नेताम को सौपा। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष मानिक राम यादव ने बताया कि जिला पटवारी संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के अंदरूनी इलाको में गिरदावरी व अन्य शासकीय कार्य करने में पटवारी असमर्थ है। नक्सलियों द्वारा पटवारी के साथ मारपीट एवं दुबारा नही आने की धमकी देने के बाद संघ के निर्णय का ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष संघ ने रखा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in