पंडित दीनदयाल प्रशिक्षण शिविर का भाजपा ने किया शुभारंभ
पंडित दीनदयाल प्रशिक्षण शिविर का भाजपा ने किया शुभारंभ

पंडित दीनदयाल प्रशिक्षण शिविर का भाजपा ने किया शुभारंभ

कोरिया, 26 दिसम्बर (हि.स.)। जिला के जनकपुर मंडल में दो दिवसीय अखिल भारतीय मंडल शिविर योजना का प्रशिक्षण रखा गया है। जिसमें जिले के भाजपा के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। शनिवार को जनकपुर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में जनकपुर मंडल के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ, जिसमे भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल शामिल हुए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। दो दिनों तक चलने वाले शिविर में पांच विषय शामिल किए गए है। इस पंडित दीनदयाल प्रशिक्षण शिविर में कई मुद्दों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा चर्चा की जाएंगी और अन्य अन्य जगह से आए हुए वक्ता भाजपा के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ताओं को 5 बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें भूपेश सरकार की नाकामी और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर बनने और किसानों की परेशानियां को लेकर दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जनकपुर कोटाढोल और कुवांरपुर में प्रशिक्षण का शुभारंभ और रविवार को प्रशिक्षण का समापन किया जाएगा। वही भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने बताया कि आज पहला सत्र है उद्घाटन सत्र इसके बाद हमारे पांच विषय हैं पांच विषय पूरे हो जाने के बाद आज का सत्र शाम को समापन हो जाएगा और कल फिर हमारा एक सत्र होगा, जिसमें 5 विषयों पर बात होगी। अलग अलग जगह से आए हुए भाजपा के प्रवक्ता 1-1 विषय में अपना मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद कल हमारा समापन सत्र होगा। कोरिया जिला में कुल 16 मंडल में तेरा मंडल संपन्न हो गया। तीन मंडल बचे थे जनकपुर कोटाडोल और कुवांरपुर जहां आज उद्घाटन किया गया है। भाजपा भूतपूर्व विधायक भरतपुर चंपा देवी पावले ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए रखा गया है, जिसमें कई विषयों पर चर्चाएं होंगी। इस भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में कि आखिर भाजपा की संस्कृति क्या है, उद्देश्य क्या है, उसके सिद्धांत क्या है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि हम किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा सके और उन्हीं उन योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा यह बता सकें। वही चंपा देवी पावली ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जो भूपेश सरकार है किस प्रकार से किसान परेशान हैं, लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, धान बेचने में किसानों को परेशानियां आ रही है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है जो प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो रहा है उसकी यहां समीक्षा होगी। इस को जन जन तक और सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भाजपा के सदस्य करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in