पंजाब की जेलों में बंद महिला कैदियों सैनेटरी नैपकिन देने का अभियान शुरू
पंजाब की जेलों में बंद महिला कैदियों सैनेटरी नैपकिन देने का अभियान शुरू

पंजाब की जेलों में बंद महिला कैदियों सैनेटरी नैपकिन देने का अभियान शुरू

चंडीगढ़, 10 जून (हि.स.)। पंजाब की जेलों में बंद महिला कैदियों को माहवारी संबंधी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के मद्देनजर पंजाब की सभी जेलों, जहां महिला कैदियों को रखा जाता है, में सैनेटरी नैपकिन बाँटे गए। नई दिल्ली स्थित आयकर विभाग में तैनात संयुक्त आयुक्त लुधियाना निवासी अमनप्रीत की पहल पर यह कार्य प्रियाल भारद्वाज द्वारा चलाई जा रही एनजीओ संगिनी सहेली की सहायता से पूरा किया गया। जेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अमनप्रीत की तरफ से की गई इस विलक्षण और नेक पहल का उद्देश्य कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर जागरूकता पैदा करना और देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही प्रवासी, जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को मुफ्त सैनेटरी पैड बाँटना है। अमनप्रीत ने जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ए.डी.जी.पी. जेल, पंजाब आई.पी.एस प्रवीण के.सिन्हा का उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने सैनेटरी नैपकिन का समय पर वितरण और सक्रिय सहयोग के लिए पंजाब जेल ट्रेनिंग स्कूल पटियाला के आर.के. शर्मा और मुकेश कुमार शर्मा के यत्नों की भी प्रशंसा की। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in