न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिनी में भारत के सामने रखा 274 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिनी में भारत के सामने रखा 274 रनों का लक्ष्य

सुनील ऑकलैंड, 08 फरवरी (हि.स.)। मार्टिन गुप्टिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। टेलर और गुप्टिल के अलावा हेनरी निकोल्स ने 41 और जैमिसन ने नाबाद 25 रन बनाए। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड को हेनरी निकोल्स और मार्टिन गुप्टिल ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। निकोल्स को युजवेंद्र चहल ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। निकोल्स 59 गेंद पर 41 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। पहला विकेट गिरने के बाद भी गुप्टिल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 49 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। कीवी टीम को दूसरा झटका 142 के कुल स्कोर पर टॉम ब्लंडेल के रूप में लगा जो 22 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर सैनी के हाथों कैच आउट हुए। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में गिरा जो 79 गेंदों में 79 रन बनाकर रन आउट हो गए। मेजबान टीम को चौथा झटका टॉम लैथम के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। भारत को पांचवीं सफलता रन आउट की रूप में मिली जब जडेजा ने डायरेक्ट हिट पर जेम्स नीशम को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। छठा झटका न्यूजीलैंड को कोलिन डिग्रैंडहोम के रूप में लगा जो शार्दुल की गेंद पर 5 रन बनाकर श्रेयस के हाथों कैच आउट हुए। कीवी टीम को सातवां झटका युजवेंद्र चहल ने दिया, जिन्होंने मार्क चैंपमैन को 1 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट किया। न्यूजीलैंड को आठवां झटका टिम साउदी के रूप में लगा। साउदी 3 रन बनाकर चहल की गेंद पर सैनी के हाथों आउट हुए। इसके बाद टेलर और जैमिसन ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 76 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 273 रनों तक पहुंचाया। टेलर 73 और जैमिसन 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=e21312d341b380ab85ce1c66b1f5fd25

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in