न्यूजीलैंड ने एकदिनी श्रृंखला में किया क्लीन स्वीप, तीसरे एकदिनी में भारत को 5 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने एकदिनी श्रृंखला में किया क्लीन स्वीप, तीसरे एकदिनी में भारत को 5 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने एकदिनी श्रृंखला में किया क्लीन स्वीप, तीसरे एकदिनी में भारत को 5 विकेट से हराया कोहली के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड 31 साल के बाद भारत ने कोई द्विपक्षीय एकदिनी श्रृंखला बिना कोई मैच जीते गंवाई माउंट माउंगानुई,11 फरवरी (हि.स.)।हेनरी निकल्स (80),मार्टिन गुप्टिल (66) और कॉलिन डी ग्रेंडहोम (नाबाद 58) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे एकदिनी में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 300 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 31 साल के बाद भारत ने कोई द्विपक्षीय एकदिनी श्रृंखला बिना कोई मैच जीते गंवाई है। 297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले 7 ओवर में टीम के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद मात्र 29 गेंदों पर गुप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 66 रन के निजी स्कोर पर गुप्टिल चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हेनरी निकोल्स ने 72 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान केन विलियमसन के रूप में मेजबान टीम को दूसरा झटका लगा। विलियमसन 22 रन बनाकर चहल की गेंद पर मयंक के हाथों कैच आउट हुए। टीम को तीसरा झटका रोस टेलर के रूप में लगा जो 12 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर विराट के हाथों कैच आउट हुए। निकोल्स के रूप में मेजबानों को चौथा झटका लगा जो 80 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल की गेंद पर राहुल के हाथों कैच आउट हुए। न्यूजीलैंड टीम का पांचवां विकेट जेम्स नीशम के रूप में गिरा जो 19 रन बनाकर चहल की गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए। ग्रैंडहोम 58 और टॉम लैथम 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से चहल को 3, जडेजा और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले केएल राहुल के बेहतरीन शतक (112) और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (62) की बदौलत भारत ने तीसरे एकदिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में पारी के दूसरे ही ओवर में बोल्ड हो गए। मयंक ने सिर्फ 1 रन बनाया। वहीं कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर बेनेट की गेंद पर जैमीसन के हाथों कैच आउट हो गए। भारत को तीसरा झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जो 42 गेंदों पर 40 रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तीन मैचों की सीरीज में उनका ये तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है। हालांकि, 62 रन के निजी स्कोर पर वे जेम्स नीशम की गेंद पर डिग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल ने 104 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। केएल राहुल 113 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम को छठा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा जो 48 गेंदों में 42 रन बनाकर बेनेट का शिकार बने। सातवां झटका भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा। ठाकुर 7 रन बनाकर बेनेट का शिकार बने। ठाकुर का कैच डिग्रैंडहोम ने पकड़ा। रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी 8-8 बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड के लिए बैनेट ने 4 ,नीशम और जैमिसन ने 1-1 विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=e7d16eb5ce4bd98a537a8f6deb99985a

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in