न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

सुनील दुबे नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। पिछले साल अक्टूबर में हार्दिक के पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी, वे 4 महीने से टीम से बाहर हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि हार्दिक सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक के साथ दोबारा लंदन गए थे। यहां स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स एलीबॉन ने उनकी जांच की। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें कितना आराम मिला है। चोट के कारण पांड्या पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और एकदिनी श्रृंखला में जगह नहीं बना पाए थे। वे फिलहाल एनसीए में हैं। मैच फिट होने तक उनका रिहैबिलिटेशन चलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में बेंगलुरु में आखिरी टी-20 खेला था। वहीं उन्होंने पिछले साल जुलाई में विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी एकदिनी खेला था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=74f80f492648d8aa8b32b658934a767d

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in