नेशनल हाईवे 30 में ट्रक और टूरिस्ट बस में टक्कर, 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
नेशनल हाईवे 30 में ट्रक और टूरिस्ट बस में टक्कर, 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

नेशनल हाईवे 30 में ट्रक और टूरिस्ट बस में टक्कर, 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

कोंडागांव 13 अक्टूबर ( हि.स.)। कोंडागांव से जगदलपुर के बीच नेशनल हाइवे 30 पर घोड़ागाँव के समीप आज सुबह लगभग 10 बजे एक ट्रक और मजदूरों से भरी टूरिस्ट बस में आमने- सामने जबरजस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 17 लोग घायल हो गये है, जिसमे से 7 गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज कोंडागांव जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घायलों में से बस में सवार 1 व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10 बजे ट्रक क्रमांक सी जी 18 एच 1809 जगदलपुर से रायपुर की ओर लोहा गिट्टी भरकर जा रही थी और सामने से आ रही टूरिस्ट बस क्रमांक यू पी 14 जी टी 4792 जो कि 22 मजदूरों को पटना से बैंगलोर लेकर जा रही थी, दोनो में नेशनल हाइवे 30 पर कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम घोड़ागाँव के समीप आमने सामने से जबरजस्त टक्कर हो गयी। इस घटना में बस में सवार 17 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गयी हैं। अन्य सभी घायलों का इलाज कोंडागांव जिला अस्पताल में जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in