नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत जगदलपुर को परीक्षा केंद्र बनाने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत जगदलपुर को परीक्षा केंद्र बनाने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत जगदलपुर को परीक्षा केंद्र बनाने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

जगदलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए हाल ही के निर्णय में ग्रुप ''बी एवं ''सी के गैर-तकनीकि पदों की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में सुधार करते हुए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन करने के निर्णय का भाजपा ने स्वागत किया है । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि आपका यह निर्णय रोजगार के क्षेत्र में नव युवाओं के लिए ऐतिहासिक व क्रांतिकारी सुधार साबित होगा। पूर्व विधायक ने अपने पत्र में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत् बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर को भी परीक्षा केन्द्र के रूप में सम्मिलित करने का आग्रह करते हुए नव युवाओं के लिए यहां के मौजूदा हालात की ओर ध्यानाकर्षित कराने का प्रयास करते हुए कहा है कि बस्तर अंचल के युवा वर्ग को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें आज पर्यन्त प्रदेश की राजधानी रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, दुर्ग व इसके अलावा अन्य प्रदेश जैसे हैदराबाद, बैंगलोर, विशाखापट्नम ही जाना पड़ता हैं। पूरे बस्तर संभाग में ''सीबीटी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देने की किसी भी प्रकार की कोई सुविधा ही नहीं है। यदि होती तो यहां के युवा वर्ग को 300 से 400 किलोमीटर दूर दिक्कतों का सामना करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए नहीं जाना पड़ता। पूर्व विधायक ने जगदलपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाने का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in