निष्ठावान को मिले टिकट, आयातित को नहीं
निष्ठावान को मिले टिकट, आयातित को नहीं

निष्ठावान को मिले टिकट, आयातित को नहीं

गुना, 25 जून (हि.स.)। बमौरी में उपचुनाव की हलचल शुरु होने के साथ ही कांग्रेस में घमासान भी शुरु हो गया है। घमासान प्रत्याशी चयन को लेकर है, जिसमें कांग्रेसियों का साफ कहना है कि टिकट निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता को मिलना चाहिए, किसी आयातित को नहीं। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बीती शाम आयोजित बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने इस मुद्दे को खास तौर से रेंखाकित किया। बैठक में कमेटी के सचिव सीपी मित्तल एवं बमौरी विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी हुकूम सिंह कराड़ा विशेष रुप से मौजूद थे। इस दौरान उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय कम है, कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाना चाहिए। तय होंगी जिम्मेदारियां बैठक मेंं उपचुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय करने की बात कही गई। मित्तल और कराड़ा ने कहा कि उपचुनाव के दौरान आपसी सामंजस्य जरुरी है। कार्यकर्ता यह समझ लें कि यह उपचुनाव हर हाल में कांग्रेस को जीतना है। इस मौके पर पूर्व विधायक पं. कैलाश शर्मा, शहर अध्यक्ष हरि शंकर विजयवर्गीय, ग्रामीण अध्यक्ष मान सिंह परसौदा, रजनीश शर्मा, सुमेर सिंह, मुरारीलाल धाकड़, हनुमंत सिंह, पवन रघुवंशी, रमेश पटेरिया, लालजीराम जाटव मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in