निर्भया स्क्वाड टीम ने रक्तदान शिविर में पहुंच रक्तदाताओं का हौसला बढाया
निर्भया स्क्वाड टीम ने रक्तदान शिविर में पहुंच रक्तदाताओं का हौसला बढाया

निर्भया स्क्वाड टीम ने रक्तदान शिविर में पहुंच रक्तदाताओं का हौसला बढाया

जयपुर,14 जून (हि.स)। विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में महिला पुलिस का नाम रोशन करने वाली जयपुर पुलिस आयुक्तालय की "निर्भया स्क्वॉड टीम" ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनिता मीणा भी टीम के साथ मौजूद थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनिता मीणा ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी की इस संकट की स्थिति की बुरी यादों को हम कभी भुला नहीं पायेंगे, ठीक उसी तरह हम जयपुर के लोगों के मानव सेवा के जज्बे को भी कभी भूल नहीं सकते हैं। बिना किसी स्वार्थ के जिस तरह यहां के हर वर्ग के लोगों ने पीड़ितों एवं ज़रूरतमंद लोगों की मदद की वो अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। आज़ का यह रक्तदान शिविर भी उसी सेवाभावी सोच एवं मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है। कोरोना से सतर्कता बरतते हुए दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग ) का पालन करते हुए एसएमएस अस्पताल के सहयोग से डॉ उदयसिंह के नेतृत्व मे रक्तदातओ ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना व पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति-पत्र देकर उनका हौंसला बढाया। वही पूर्व मेयर ने निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी व टीम को प्रशस्ती पत्र दिया। इस दौरान मास्क सैनिटाइजर व सरयू फ्रूट्स एंड वेजिटेबल क्लीनर वितरित किए गए। शिविर का आयोजन वैष्णवी क्रिएशन, होप फॉर किड्स एवं वेलफेयर फाउंडेशन और गुल क्रिएशन के तत्वावधान में किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in