नियमित संवाद से अवसाद में जाने से बचाया जा सकता है विद्यार्थियों को
नियमित संवाद से अवसाद में जाने से बचाया जा सकता है विद्यार्थियों को

नियमित संवाद से अवसाद में जाने से बचाया जा सकता है विद्यार्थियों को

दुर्ग 30 जुलाई(हि. स.)।जिले में स्थित छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एनपी दक्षिण कर की पहल पर कोविड-19 के दौरान छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं कुशल क्षेम को जानने एवं समझने की दृष्टि से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के साथ मिलकर ऑनलाइन सत्र प्रारंभ किया गया है । यह सत्र प्रति सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में 6 छात्रों की समस्या एवं उनके मानसिक स्थिति का विश्लेषण करने हेतु छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर मत्स्य महाविद्यालय, कवर्धा वेटरनरी पॉलिटेक्निक, महासमुंद राजनांदगांव सूरजपुर एवं जगदलपुर मनोविज्ञान अध्ययन शाला एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संकाय सदस्य भाग लेंगे। यह ऑनलाइन सत्र सुबह 11:30 से 12:30 तक आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग से संबंधित कोई भी छात्र -छात्राएं सत्र से जुड़ सकेंगे एवं अपनी समस्या को अपने शिक्षकों से साझा कर पाएंगे। शुरुआत आज डॉक्टर एनपी दक्षिणकर द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से की गई। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं की समस्याओं को सही रूप से समझने और समाधान के लिए शिक्षकों की बड़ी भूमिका है एवं शिक्षकों विद्यार्थियों के बीच नियमित संवाद के माध्यम से वर्तमान परिस्थितियों से छात्र छात्राओं को अवसाद में जाने से बचाया जा सकता है।अधिष्ठाता पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा डॉ एस के तिवारी अधिष्ठाता दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय अवधेश त्रिपाठी अधिष्ठाता फिशरी कॉलेज कबीरधाम डॉक्टर के के चौधरी एवं प्राध्यापक प्रभारी वेटरनरी पॉलिटेक्निक एच डी हिरपुरकर ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया एवं कुलपति की पहल को सराहा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर सुधीर उपरीत ने सत्रों के संचालन की विधि को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया सत्रों के नियमित संचालन हेतु कुलसचिव छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग डॉक्टर के पी के मरकाम द्वारा आदेश प्रसारित कर दिए गए हैं। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी द्वारा दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in