निजी स्कूल संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
निजी स्कूल संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

धमतरी 4 सितंबर ( हि. स.)। निजी स्कूल संचालकों द्वारा शुक्रवार चार सितंबर को विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियो व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना को ज्ञापन सौंपा गया। स्कूल संचालकों ने बताया की विद्यालयों को प्रतिवर्ष शासन द्वारा छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम से पाठ्य पुस्तकें निश्शुल्क प्राप्त होती रही है। इस वर्ष शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों को तो पुस्तकें दे दी गई परंतु निजी विद्यालयों को आज पर्यन्त पुस्तकें अप्राप्त हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पुस्तकें कब तक मिलेगी इस संबंध में विभाग कुछ बताने को तैयार नहीं है। शासकीय स्कूलों के बच्चों को पुस्तकें उपलब्द्ध कराना तथा निजी विद्यालय के बच्चों को पुस्तकें न देना निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के प्रति प्रशासन की दुर्भावना बताता है। इसी प्रकार निजी विद्यालय में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रवेशित गरीब बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि सत्र 2019-20 एवं 2020-21 की आज पर्यन्त विद्यालयों को अप्राप्त है। एक ओर शासन कोरोना आपदा के नाम पर प्रभावितों को बोनस, सब्सिडी, मुफ्त में राशन इत्यादि बांट रही है मगर निजी विद्यालयों को उनके पढ़ाई का पैसा रोक दिया गया है। कोरोना की इस विपत्ति के समय निजी विद्यालय अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। शेष सभी शुल्कों को स्थगित रख सिर्फ शिक्षण शुल्क ही बच्चों से लिया जा रहा वो भी अधिकांश पालकों द्वारा नहीं दिया जा रहा है। निजी विद्यालय को शासन से किसी प्रकार का न तो कोई अनुदान मिलता है, और न ही इस कोरोना आपदा में शासन ने कोई राहत पैकेज दिया। वहीं दूसरी ओर विद्यालय का टैक्स, बिजली बिल, किराया, वेतन, किश्त, ब्याज, गाड़ियों की किश्त, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि खर्च अतिरिक्त बोझ डाल रही है। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दीपक लखोटिया, धीरज अग्रवाल, सुबोध राठी, विनोद पांडे, टीआर सिन्हा, अशोक देशमुख, सूर्यप्रभा चेटियार, कमलेश सिंह राठौर, तरूण भांडे, एमके मसीह, फादर जानी केसी सहित अन्य शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in