नवरात्र‍ि पर्व पर डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा मेला, मां बम्‍लेश्‍वरी के ऑनलाइन होंगे दर्शन
नवरात्र‍ि पर्व पर डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा मेला, मां बम्‍लेश्‍वरी के ऑनलाइन होंगे दर्शन

नवरात्र‍ि पर्व पर डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा मेला, मां बम्‍लेश्‍वरी के ऑनलाइन होंगे दर्शन

रायपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ में इस बार मेला नहीं लगेगा। मंदिर दर्शन के लिए लगे रोपवे भी इस बार बंद रहेंगे। राजनांदगांव जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के साथ जनप्रतिनिधियों, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और अफसरों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंध के दौरान केवल पंडित-पुजारियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों को ही मंदिर में जाने की अनुमति होगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मंदिर में केवल पूजा पाठ की इजाजत होगी। मां बम्लेश्वरी मंदरि ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि अभी मंदिर में लाइव दर्शन चल रहा है और आरती भी हो रही है। ट्रस्ट द्वारा कोविद-19 से बचाव के लिए एहतियात बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से लड़ाई में सभी शासन-प्रशासन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नवरात्रि मेला का आयोजन नहीं होने के निर्णय पर सभी की सहमति एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in