नवगठित प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी अच्छी संतुलित व प्रभावी : त्रिवेदी
नवगठित प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी अच्छी संतुलित व प्रभावी : त्रिवेदी

नवगठित प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी अच्छी संतुलित व प्रभावी : त्रिवेदी

नवगठित प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी अच्छी संतुलित व प्रभावी : त्रिवेदी सभी क्षेत्रों और सभी वर्गो का समुचित ध्यान रखा गया है रायपुर, 18 मार्च (हि.स;)। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की घोषणा का कांग्रेस ने संतुलित व प्रभावी बताते हुए स्वागत किया है। संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बहुत ही अच्छी संतुलित और प्रभावी कार्यकारणी का गठन किया है। यह कार्यकारणी मिशन 2023 को ध्यान में रखकर बनाई गयी है। सभी क्षेत्रों और सभी वर्गो का समुचित ध्यान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की कार्यकारणी की एआईसीसी द्वारा स्वीकृत और जारी की गयी सूची में रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस की 41 सदस्यीय नयी कार्यकारणी को त्रिवेदी ने कांग्रेस के युवा अध्यक्ष मोहन मरकाम की युवा टीम निरूपित करते हुये कहा कि अनुभवी पदाधिकारियों के साथ-साथ युवाओं की टीम बहुत बढ़िया सामंजस्य और संतुलन बनाकर काम करेगी। नयी कार्यकारणी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ-साथ 1 कोषाध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, 22 महामंत्री, 7 कार्यकारणी सदस्य बनाये गये है। इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भूपेश बघेल की कार्यकारणी में भी 10 उपाध्यक्ष, 22 महामंत्री और 7 कार्यसमिति सदस्य थे। प्रदेश कार्यकारणी के साथ-साथ 36 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की भी इस सूची में घोषणा की गयी है, जिसमें भिलाई और पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही दो नये संगठन जिले बनाये गये है और इन दोनों जिलों में भी जिला कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा की गयी है, जिन्हे अपने-अपने जिलों के प्रथम जिला अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in