नर्मदा मंदिर में चढ़ी समग्रियों को श्रद्धालुओं में विक्रय करने का निर्णय, आय बढ़ाने बनी कार्ययोजना
नर्मदा मंदिर में चढ़ी समग्रियों को श्रद्धालुओं में विक्रय करने का निर्णय, आय बढ़ाने बनी कार्ययोजना

नर्मदा मंदिर में चढ़ी समग्रियों को श्रद्धालुओं में विक्रय करने का निर्णय, आय बढ़ाने बनी कार्ययोजना

अनूपपुर, 26 जून (हि.स.)। अमरकंटक में माँ नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार को शहडोल संभागायुक्त नरेश पाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ट्रस्ट की आय बढ़ाने एवं बेहतर वित्तीय प्रबंधन हेतु विविध आयामों पर चर्चा की गई। जिसमे ट्रस्ट की गतिविधियों को विधिवत रूप से संचालित करने हेतु व्यवस्थित कार्यालय एवं स्टॉफ रखाने, दैनिंदिन गतिविधियों को सहूलियत से संचालित करने के लिए एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं सीएमओ अमरकंटक को निर्धारित सीमा में वित्तीय अधिकार देने पर सहमति बनी। बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता, नपाध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य,प्रतिनिधि एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएमओ अमरकंटक पवन साहू ने ट्रस्ट की आय-व्यय एवं अद्यतन वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पूर्व ट्रस्ट बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार माँ नर्मदा मंदिर में चढ़ावे में आने वाले जेवरातों एवं माँ के आभूषण का भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है। उक्त कार्यवाही की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। माँ नर्मदा मंदिर में पुजारियों की व्यवस्था के सम्बंध में संभागायुक्त द्वारा कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित कर यथोचित समाधान के सम्बंध में निर्णय लेने के निर्देश दिए गए। समिति द्वारा मंदिर में प्राप्त चढ़ावे के प्रबंधन के सम्बंध में नीति निर्धारित की जाएगी। बैठक में माँ नर्मदा मंदिर भोग महाप्रसाद, नारियल लड्डू, नर्मदा कुंड जल, माँ नर्मदा को चढ़ी हुई साडिय़ों के श्रद्धालुओं को विक्रय करने की व्यवस्था के सम्बंध में निर्णय लिया गया। ट्रस्ट की आय बढ़ाने हेतु उक्त सामग्रियों की बेहतर वितरण व्यवस्था के लिए महाकालेश्वर मंदिर जैसे अन्य प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थानो की व्यवस्था का अध्ययन कर आवश्यक सुविधाएँ करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिये। अमरकंटक क्षेत्र के समग्र विकास एवं अन्य धार्मिक स्थलों जालेश्वर मंदिर, सोनमूंड़ा आदि को भी ट्रस्ट के अधिकार क्षेत्र में लाकर व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने संभागायुक्त को ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in