नगर पालिका के लगाए हुए ठंडे पानी के फ्रीज़र बने शोपीस, राहगीरों हो रही परेशानी
नगर पालिका के लगाए हुए ठंडे पानी के फ्रीज़र बने शोपीस, राहगीरों हो रही परेशानी

नगर पालिका के लगाए हुए ठंडे पानी के फ्रीज़र बने शोपीस, राहगीरों हो रही परेशानी

नजीबाबाद (बिजनौर), 17 जून (हि.स.)। चिलचिलाती गर्मी अपने पूरे शबाब पर है, ऐसे में किसी राह चलते प्यासे व्यक्ति को पीने के लिए दो घूंट ठंडा पानी मिल जाए तो वह अमृत कम नहीं है। जल ही जीवन के कथन को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद नजीबाबाद ने शहर में जगह-जगह लाखों रुपये खर्च करके ठंडे पानी के फ्रीज़र लगवाये थे। लेकिन अब नगर पालिका के अधिकांश फ्रीज़र खराब है। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। नगरवासियों ने पालिका प्रशासन से शीघ्र ही खराब पड़े फ्रीज़रों को सही कराने की मांग की है। नजीबाबाद नगर पालिका परिषद निकट, मोहल्ला पठानपुरा, मुनीरगंज आदि कई स्थानों पर लगाये गए ये फ्रीज़र खराब हैं। यहां तक कि नगर पालिका परिषद के बाहर लगा फ्रीज़र भी खराब है। जहां से प्रतिदिन पालिका प्रशासन व कर्मचारियों का आवागमन रहता है, लेकिन इस ओर उनका ध्यान बिल्कुल नहीं है जिससे मोहल्लेवासियों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है चिलचिलाती गर्मी में लोगों को इन फ्रीज़रों में से ठंडा तो क्या गर्म पानी भी नहीं मिल रहा है। लोगों को यह भी कहना है कि पालिका प्रशासन ने इन फ्रीज़रों पर पेंट तो करा दिया लेकिन इन्हें सही नही कराया। नगरवासियों व राहगीरों ने पालिका प्रशासन से खराब पड़े फ्रीज़रों को शीघ्र ही सही कराने की मांग की है। बुधवार को इस सम्बंध में नगर पालिका परिषद के आरआई विपिन चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खराब पड़े फ्रीज़रों को सही करने का कार्य चल रहा है, जल्द ही सभी फ्रीज़र सही करा दिए जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in