नक्सली का शव सहित 01 गन, 03 जिंदा आईईडी व अन्य सामग्री बरामद
नक्सली का शव सहित 01 गन, 03 जिंदा आईईडी व अन्य सामग्री बरामद

नक्सली का शव सहित 01 गन, 03 जिंदा आईईडी व अन्य सामग्री बरामद

नक्सल मुठभेड़ -अपडेट वापसी में ग्राम मल्लूर में एक आईईडी बरामद कर किया निष्क्रय बीजापुर, 28 सितंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार सुबह थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ईरेनार व पेददपाल के मध्य जंगल में नक्सलियों व पुलिसपार्टी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सर्चिंग करने पर 01अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया गया। मौके से 01 नग एसबीएमएल गन, 03 नग जिंदाआईईडी, 02 नग बैटरी, ईलेक्ट्रिक वायर, पिटठू, रेडियो, छाता, नक्सली पत्र,नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सल दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। सर्चिंग के दौरान घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके अलावा अन्य 03 नक्सली के मारे जाने कि सम्भावना है, साथ ही दवाइयां एवं अन्य दैनिक उपयोग कि समाग्री को पुलिस पार्टी द्वारा जला कर नष्ट कर दिया है। वापसी के दौरान जिला बल व सीआरपीएफ 85 के जवानों द्वारा मल्लूर क्षेत्र में एक आईईडी बरामद कर मौके पर ही उसे निष्क्रिय कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र थाना गंगालूर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पिडिया, डोडी, तुमनार, ईरेनार व पेददापाल के जंगलों में लगातार तीन दिनों से सर्चिंग पर जवान निकल रहे थे, इस दौरान अलग-अलग इलाके में 04 बार नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, लेकिन नक्सली भागने में कामयाब रहे। सोमवार सुबह मिली सूचना पर जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर की संयुक्त पुलिस टीम (डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु बल) सर्चिंग पर रवाना हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in