नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहाल, डॉक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट के कई पद रिक्त
नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहाल, डॉक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट के कई पद रिक्त

नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहाल, डॉक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट के कई पद रिक्त

धमतरी 8 सितंबर ( हि. स.)। नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में संचालित प्राथमकि स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट की कमी है। ग्रामीण सालों से पदस्थापना की मांग कर रहे हैं, लेकिन भर्ती नहीं की जा रही है, इससे ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा के लिए चक्कर कांटते हैं। जबकि बोराई में पढ़ी-लिखी एक बीएएमएस डॉक्टर व फार्मासिस्ट क्षेत्र के अस्पतालों में सेवा देने तैयार है, लेकिन उनकी पदस्थापना नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने इनकी पदस्थापना की मांग की है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ने बताया कि नगरी ब्लाक के नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का बुराहाल है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव रिसगाव, खल्लारी, बोरई, घुटकेल, मैनपुर, लिखमा, एकावरी, बुडरा, मोतीमडीह, कारीपानी समेत कई गांव है, जहां आवागमन सुविधा के साथ स्वास्थ्य सेवा बेहाल है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा के लिये जद्दोजहद करना पड़ता है। रिसगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र में विगत दो वर्षो से स्टाप नर्स व एएनएम नही है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य चेकअप में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे बोरई व शासकीय आयुर्वेद औषधालय घुटकेल मे चिकित्सकों की कमी बनी हुई है, जिसके चलते यहां बसे ग्रामीणों को ओड़ीसा, बस्तर इलाज के लिये जाना पड़ता है। क्षेत्र के ग्रामीण सालों से चिकित्सक की मांग कर रहे हैं, लेकिन पदस्थापना नहीं की गई है, इससे ग्रामीणों को उपचार कराने भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिसंवेदनशील ग्राम बोरई की एक युवती बीएएमएस की पढ़ाई की है और दूसरा फार्मासिस्ट की पढ़ाई की है। डा एसडी चन्द्रकांता साहू व एसडी चन्द्रमौली साहू क्षेत्र के अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा देने तैयार है। शासन को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन नियुक्ति देने तैयार नहीं है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने शासन से अस्पतालों में इनकी पदस्थापना करने की मांग की है, ताकि स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो सके। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in