देहरादून से दिल्ली ढाई घंटे में, एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होगा शुरू
देहरादून से दिल्ली ढाई घंटे में, एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होगा शुरू

देहरादून से दिल्ली ढाई घंटे में, एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होगा शुरू

देहरादून से दिल्ली ढाई घंटे में, एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होगा शुरू - एनएचएआई चेयरमैन एसएस संधू ने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात - उत्तर प्रदेश सरकार से जल्द क्लीयरेंस दिलाने का किया आग्रह देहरादून, 24 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि देहरादून-दिल्ली के बीच एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। यह देहरादून होते हुए सहारनपुर और बागपत से दिल्ली को जोड़ेगा। इसके बन जाने से दिल्ली से देहरादून पहुंचने में ढाई घंटे का समय लगेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) के चेयरमैन एसएस संधू ने सोमवार को मुलाकात में यह जानकारी उन्हें दी। मुख्यमंत्री रावत ने इसके लिए प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके बन जाने से दिल्ली से देहरादून की दूरी लगभग 180 किलोमीटर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजमार्ग के निर्माण में एनएचएआई को पूरी सहायता प्रदान करेगी। सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि रावत से सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास में एनएचएआई चेयरमैन संधू ने शिष्टाचार मुलाकात की। संधू ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे में मोहंड के पास एक सुरंग प्रस्तावित है। संधू ने मुख्यमंत्री को बताया है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ हिस्सा उत्तर प्रदेश के फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ से गुजरता है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार से फॉरेस्ट एवं वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस मिलनी जरूरी है। यह क्लीयरेंस मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in