देशभर में 14 अप्रैल तक रद्द रहेंगी सभी यात्री रेलगाड़ियां

देशभर में 14 अप्रैल तक रद्द रहेंगी सभी यात्री रेलगाड़ियां

-ऑनलाइन बुक करा सकते हैं 14 अप्रैल के बाद के टिकट सुशील बघेल नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के मद्देनजर देशभर में यात्री रेलगाड़ियों के निलंबन की अवधि को बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया है। साथ ही रेलवे ने टिकट काउंटर और ऑनलाइन माध्यम से इस अवधि की टिकटों की बुकिंग पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए उपायों को जारी रखने के लिए रेल मंत्रालय ने प्रीमियम ट्रेनों सहित सभी मेल व एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं के निलंबन की अवधि को 14 अप्रैल रात 12 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ी के परिचालन को जारी रखा जा रहा है। रेलवे ने 14 अप्रैल रात 12 बजे तक की आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी है। इसके लिए क्रिस और आईआरसीटीसी ने बुकिंग सेवा रोक दी है। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर और बाहर स्थित सभी टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे। हालांकि 14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराए जा सकते हैं। इसके लिए ईटिकटिंग सुविधा चालू है। उल्लेखनीय है कि पहले रेलवे ने कोरोना संक्रमित यात्रियों को रेलगाड़ियों के माध्यम से यात्रा करने से रोकने के लिए ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया था। अब देश में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाए जाने के बाद ताजा कदम उठाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in