देवीधुरा में इस बार सांकेतिक पूजा, नहीं लगेगा मेला
देवीधुरा में इस बार सांकेतिक पूजा, नहीं लगेगा मेला

देवीधुरा में इस बार सांकेतिक पूजा, नहीं लगेगा मेला

चंपावत, 28 जून (हि.स.)। देवीधुरा में रक्षा बंधन पर होने वाली बग्वाल (पूजा) इस बार सांकेतिक होगी। न मेला लगेगा और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पूजा में शारीरिक दूरी के साथ चुनिंदा लोग ही शामिल हो सकेंगे। ग्रामीणों को घरों में मां का प्रसाद भेजा जाएगा। यह फैसला रविवार को देवीधुरा में प्रशासन, मंदिर समिति, चार खाम, सात थोक के प्रधानों और समिति अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। आमराय से तय हुआ कि कोरोना महामारी के कारण इस बार देवीधुरा में बग्वाल मेला नहीं होगा। एकादशी पूजा में चार खाम के प्रधान ही शारीरिक दूरी के साथ भाग ले सकेंगे। 3 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन प्रत्येक खाम के अधिकतम दस-दस सदस्य ही सांकेतिक पूजा में शामिल हो सकेंगे। 4 अगस्त को मां का डोला मुचकुंद ऋषि आश्रम जाएगा। इस डोले में भी तीन-चार से अधिक लोग प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। बग्वाल पूजा अर्चना के लिए जिला पंचायत की ओर से सफाईकर्मी और सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। पूजा संपन्न होने के बाद प्रत्येक खाम के प्रधान घर-घर जाकर लोगों को प्रसाद वितरित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in