दीपावली पर 02 घण्टे फोडे़ जा सकेंगे हरित पटाखे, छठ पूजा, गुरू पर्व, नया वर्ष व क्रिसमस के लिए भी समय निर्धारित
दीपावली पर 02 घण्टे फोडे़ जा सकेंगे हरित पटाखे, छठ पूजा, गुरू पर्व, नया वर्ष व क्रिसमस के लिए भी समय निर्धारित

दीपावली पर 02 घण्टे फोडे़ जा सकेंगे हरित पटाखे, छठ पूजा, गुरू पर्व, नया वर्ष व क्रिसमस के लिए भी समय निर्धारित

सूरजपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। जिले में दीपावली पर्व पर दो घंटे हरित पटाखे फोड़ने व छठ पूजा, गुरु पूजा, क्रिसमस एवं नव वर्ष के लिए भी समय निर्धारण करने से संबंधित सोमवार को अधिकृत विज्ञप्ति जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है। जिसमें अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी ने बताया है कि नेशनल ट्रिब्यूनल, प्रिसिंपल बेंच नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के आधार पर जिन शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर अच्छा या संतोषजनक अथवा मध्यम श्रेणी हो वहाॅ केवल हरित पटाखे ही विक्रय एवं उपयोग किये जाएंगे। दीपावली, छठ, गुरू पर्व तथा नया वर्ष, क्रिसमस के अवसर पर पटाखों को फोड़ने की अवधि भी 02 घण्टे की निर्धारित की गई है। जो दीपावली में रात्रि 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा में प्रातः 06 बजे से प्रातः 08 बजे तक, गुरू पर्व में रात्रि 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं नया वर्ष एवं क्रिसमस पर रात्रि 11:55 बजे से 12:30 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में अन्य निर्देश उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये हैं, जिसमें कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंस्ड टेडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाईसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिये गये हैं जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आरसेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in