थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर से की गई विद्यार्थियों की सेहत जांच
थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर से की गई विद्यार्थियों की सेहत जांच

थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर से की गई विद्यार्थियों की सेहत जांच

धमतरी, 28 सितंबर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है। ऐसे में शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई अनवरत जारी रखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह के शाला विकास समिति व पालकों से सहमति लेकर ऑफलाइन क्लास कक्षा नवमीं एवं दसवीं की कक्षाएं संचालित की जा रही है, जहां विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। परिणामतः 90 प्रतिशत छात्र-छात्रायें सामुदायिक भवन में उपस्थित होकर लाभन्वित हो रहे हैं। पढ़ई तुंहर द्वार के तहत शिक्षक प्रदीप कुमार साहू यहां ऑफलाइन क्लास संचालित कर रहे हैं। सोमवार को ऑफलाइन क्लास के दौरान सभी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए संपर्क रहित इंफ्रारेड थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर व फिंगर पल्स ऑक्सीमीटर की सहायता से सेहत की जांच भी की गई। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का हार्ट बिट व ऑक्सीजन की मात्रा, शरीर का तापमान स्वस्थ व स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से सही पाया गया। ग्राम पंचायत पोटियाडीह द्वारा विद्यार्थियों के लिए निश्शुल्क मास्क, साबुन, सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in