तीन लाख की कीमती सागौन लकड़ी व अर्ध- निर्मित फर्नीचर जब्त
तीन लाख की कीमती सागौन लकड़ी व अर्ध- निर्मित फर्नीचर जब्त

तीन लाख की कीमती सागौन लकड़ी व अर्ध- निर्मित फर्नीचर जब्त

सुकमा, 22 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल परिक्षेत्र में वनविभाग ने कोषागुडा गांव में सोमवार को छापामार कार्रवाई करते हुए 3 लाख की सागौन लकड़ी एवं अर्ध निर्मित फर्नीचर का जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर वन विभाग दोरनापाल एसडीओ अधिकारी जाधव सागर रामचंद्र व रेंज अधिकारी कुलदीप के नेतृत्व में कोषागुड़ा गांव में छापामारी करते हुए अर्ध निर्मित फर्नीचर व बड़ी मात्रा में सागौन का चिरान जब्त किया गया। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 3 लाख है। रेंज अफसर कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आरोपित का पता लगाने की भी कोशिश की जाएगी। वनविभाग की कार्रवाई से क्षेत्र के वन तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार /मोहन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in