तालाब खुदाई की राशि , सरपंच-सचिव पर गबन का लगा आरोप
तालाब खुदाई की राशि , सरपंच-सचिव पर गबन का लगा आरोप

तालाब खुदाई की राशि , सरपंच-सचिव पर गबन का लगा आरोप

जगदलपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत इच्छापुर क्रमांक 02 में रोजगार गारंटी योजना के तहत 08 लाख 40 हजार रूपये की लागत से तालाब खुदाई की राशि आहरण कर गबन करने का आरोप पंचों व ग्रामीणों द्वारा सरपंच व सचिव पर लगाया गया है। ग्रामीण व पंचों ने कहा कि शिकायत के 01 माह बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई आज तक नहीं की गई है। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पंचों व ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच व सचिव के द्वारा इस तालाब की खुदाई का काम मजदूरों की जगह पर जेसीबी मशीन से 80 प्रतिशत किया गया है एवं 20 प्रतिशत काम मजदूरों से कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि तालाब खुदाई में जिन मजदूरों से काम लिया गया था, उन्हें भी 04 माह बीत जाने के बाद भी उक्त सभी मजदूरों को भुगतान सचिव लक्ष्मण राऊड़,सरपंच रूपसाय, रोजगार सहायक परशुराम मौर्य द्वारा नहीं किया गया है, जिसकी लिखित शिकायत पंच व ग्रामीणों द्वारा शनिवार को बस्तर कलेक्टर, जनपद सीईओ बस्तर व विधायक लखेश्वर बघेल से की गई है। पंच सुखराम मंडावी, पंच गोविंद कश्यप, पंचायतीकश्यप, जयंती कश्यप, पंच मनकी यादव, पंच जगबती कश्यप, पंच सावंली कश्यप ने आगे बताया कि 01 माह बीत जाने के बाद भी शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई आज तक नहीं की गई है। जनपद पंचायत बस्तर के सीईओ जयभान सिंह राठौर ने कहा कि जांच दल का गठन कर दिया गया है। जांच दल द्वारा तीन-चार दिनों के अंदर जांच दल द्वारा रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in