ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों का उपद्रव
ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों का उपद्रव

ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों का उपद्रव

शोणितपुर (असम), 02 जून (हि.स.)। शोणितपुर जिलांन्तर्गत रंगापारा के ताराझुली चाहय बागान की चाय फैक्ट्री के पास सुलभ मुल्य की दुकान के मालिक राजेंद्र डुगर की दुकान को बीती मध्य रात्रि 12 बजे के आसपास जंगली हाथियों का एक झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकान की दीवार को तोड़ते हुए एक बोरा सरकारी चावल हाथी खा गए। दुकानदार ने बताया है कि जंगली हाथियों के दुकान में प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय ताराझुली चाय बागान के श्रमिकों की मदद से लगभग एक घंटे की मश्शकत के बाद हाथियों को खदेड़ा गया। स्थानीय लोगों ने नजदीकी अमारीबाडी वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर जब तक वन विभाग की टीम पहुंची तब तक हाथी जंगल में लौट चुके थे। दुकानदार ने बताया की कुछ दिन पहले भी रात को पांच जंगली हाथियों का झुंड दुकान में प्रवेश कर 15 बोरा चावल खा गए थे। स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात के समय वनकर्मी गश्त नहीं लगाते हैं, जिसकी वजह से हाथी इलाके में पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in