डीएम ने की सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक
डीएम ने की सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक

डीएम ने की सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक

सहरसा, 22 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में महिषी व नवहट्टा प्रखंड में संचालित सात निश्चत योजना के तहत हर घर नल का जल निश्चय योजना क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति की समीक्षा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं संवेदकों के साथ की। उन्होंने कहा कि सभी संवेदक गुणवत्ता के साथ एवं ईमानदारी पूर्वक माह जुलाई के अन्त तक हर हाल में ली गई योजनाओं को पूरा करें। जिन योजनाओं में समस्या नहीं है। वहां यथा शीघ्र कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आ रही है तो उसके संबंध में तुरंत वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें। संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से कार्य को पूरा करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं संवेदकों को अंतिम रूप से 31 जुलाई तक ली गई योजनाओं को पूर्ण करें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in