ट्रेड यूनियनों ने एसईसीएल के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन
ट्रेड यूनियनों ने एसईसीएल के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

ट्रेड यूनियनों ने एसईसीएल के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

कोरबा, 10 जून (हि.स.)। चार ट्रेड यूनियनों- सीटू, एटक, इंटक और एचएमएस ने बुधवार को कोल इंडिया से सीएमपीडीआईएल की प्रस्तावित अलगाव के खिलाफ नारेबाजी कर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया। दूसरी ओर, बीएमएस ने धरना प्रदर्शन के साथ धरना दिया और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा। चार यूनियनों के सदस्य झंडे और बैनर लेकर पहुंचे और सीएमपीडीआईएल के अलगाव के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए नौ सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में सार्वजनिक उद्यमों के विनिवेश को रोकने और निजी कंपनियों को कोयला ब्लॉकों की नीलामी पर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही श्रम कल्याण की अन्य मांगों पर भी। सीटू नेता वीएम मनोहर ने कहा कि चार यूनियनों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिले में एसईसीएल के सभी चार क्षेत्रों में प्रदर्शन किया गया। बीएमएस के राज्य महासचिव, राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वाणिज्यिक खनन शुरू करने और विस्थापित भूमि के लिए रोजगार के प्रावधान को बंद करने के प्रस्तावित फैसले का संघ विरोध कर रहा है। यूनियन के सदस्यों ने सुबह से धरना शुरू किया और शाम को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in