टोल नाका लगाकर दशहरा देखने जगदलपुर नहीं जाने की मुनादी
टोल नाका लगाकर दशहरा देखने जगदलपुर नहीं जाने की मुनादी

टोल नाका लगाकर दशहरा देखने जगदलपुर नहीं जाने की मुनादी

जगदलपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद पंचायत बकावण्ड के सरहदी ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा में टोल नाका लगाकर राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच, सचिव, मुखिया ने समस्त ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत बकावण्ड तथा आस-पास के सरहदी उड़ीसा के लोगों से अपील कर रहे है, कि दशहरा देखने जगदलपुर ना जाए अगर कोई विशेष कार्य है तो मास्क व सामाजिक दूरी (सोसल डिस्टेंसिग) का पालन करते हुए जाने एवं भीड़ नहीं बढ़ाने की मुनादी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत की सरपंच नवीना कश्यप एवं गांव के पंच-सरपंच व कोतवाल के द्वारा गांव में नाका लगाकर आम जनता को समझा रहे है , कि कोरोना बीमारी के बढ़ते चरण को देखते हुए जगदलपुर में भीड़ बढ़ाना नहीं है, की बात को लेकर लोगों को समझाईश दी जा रही है। हिन्दुस्थानसमाचार, राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in