जिले का होनहार छात्र चिराग डूबा जलाशय  में, घंटों बाद भी नहीं मिला सुराग
जिले का होनहार छात्र चिराग डूबा जलाशय में, घंटों बाद भी नहीं मिला सुराग

जिले का होनहार छात्र चिराग डूबा जलाशय में, घंटों बाद भी नहीं मिला सुराग

जशपुर, 04 नवंबर (हि.स.) । जिले के होनहार छात्र चिराग चौहान जिसने अपनी प्रतिभा से 10 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के टॉप टेन रैंक में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया था, बुधवार को जलाशय में जाने के बाद पानी में डूब गया। अब तक काफी मशक्कत के वावजूद सुराग नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार वह रनपुर से सुबह 10 बजे नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ निकला था, जिसके बाद सभी पानी में नहाने लगे ,काफी देर के बाद जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो दोस्तों को चिंता हुई ।बच्चों सें पूछने पर नहीं आने की बात सुनकर उसके साथियों ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दिया। चिराग को बचाने के लिए घंटों तक स्थानीय लोगों ने पानी में खोजबीन शुरू कर दिया ,लेकिन पानी का अधिक भराव की वजह से किसी भी तरह से सुराग नहीं मिलने पर चिराग के परिजनों सहित नरायणपुर पुलिस थानें को इसकी सूचना दिया गया।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम व परिजनों ने उसके साथियों व ग्रामीणों से पूरी स्थिति का जाएजा लिया। चिराग की खोजबीन के लिए जशपुर सें गोताखोरों की टीम बुलाया गया है। पुलिस टीम गोताखोरों का इंतजार कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in