जिला ग्रंथालय को लाला जगदलपुरी के नाम से करने की मांग
जिला ग्रंथालय को लाला जगदलपुरी के नाम से करने की मांग

जिला ग्रंथालय को लाला जगदलपुरी के नाम से करने की मांग

सांसद-विधायक ने मांग को जायज कहा, चर्चा उपरांत निर्णय का दिया आश्वासन जगदलपुर, 06 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय जगदलपुर में निर्माणाधीन नया जिला ग्रंथालय का नाम प्रसिद्ध साहित्यकार इतिहासकार लाला जगदलपुरी के नाम से किये जाने की मांग सांसद बस्तर दीपक बैज और क्षेत्रीय विधायक रेखचन्द जैन को ज्ञापन सौंपकर रखी गई है। पत्रकार भवन में रविवार को आयोजित एक समारोह के दौरान विकास श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाला जगदलपुरी का योगदान बस्तर विकास तथा संस्कृति को देश में प्रसिद्वि दिलाने के लिए जाना पहचाना जाता है। उनके लेख आज भी पढ़े और याद किये जाते है एवं बस्तरवासी आज भी उनके लेख और जानकारी से लाभान्वित हो रहे हैं। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि 07 वर्ष पूर्व साहित्यकार लाला जगदलपुरी का निधन हो गया था, अब उनके समाज और परिवार के सदस्य चाहते हैं कि जिला ग्रंथालय उनके नाम से जाना पहचाना जाये। सांसद बस्तर दीपक बैज और जगदलपुर विधायक रेखचन्द्र जैन ने उनकी इस मांग को जायज ठहरते हुये समस्त जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत निर्णय लेने और फिर घोषणा करने का आश्वाशन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in