जिला अस्पताल में गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित, डिलीवरी के लिए अलग से बनाया गया लेबर रूम
जिला अस्पताल में गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित, डिलीवरी के लिए अलग से बनाया गया लेबर रूम

जिला अस्पताल में गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित, डिलीवरी के लिए अलग से बनाया गया लेबर रूम

दुर्ग 26 जुलाई (हि.स.) । जिला शासकीय अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची गर्भवती महिला की रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल के लेबर वार्ड एवं लेबर रूम दोनों को ही पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है। साथी महिला को लेबर पेन शुरू होने के कारण अलग से कक्ष को लेबर रूम बनाया गया है। जिला सिविल सर्जन डॉ पुनीत बाल किशोर ने बताया कि एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल आई हुई थी। जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने पर उसका लेबर पेन भी शुरू हो गया। इस परिस्थिति में अस्पताल के पूरे प्रसुति गृह को एहतियातन के तौर पर सेनीटाइज किया गया। साथ ही महिला की स्थिति को देखते हुए अलग से अस्पताल में ही लेबर रूम बनाया गया । ताकि महिला को आइसोलेट कर डिलीवरी कराई जा सके। साथ ही जो भी अस्पताल कर्मचारी संक्रमित महिला के समीप जा रहा है वह पीपीई किट पहन के ही जा रहा है। ताकि अन्य किसी को संक्रमण न फैल सके। हिन्दुस्थान समाचार / अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in