जिला अस्पताल के तीन डाक्टर सहित आधा दर्जन नर्स हुए होम आईसुलेट
जिला अस्पताल के तीन डाक्टर सहित आधा दर्जन नर्स हुए होम आईसुलेट

जिला अस्पताल के तीन डाक्टर सहित आधा दर्जन नर्स हुए होम आईसुलेट

कोरिया, 08 अगस्त(हि.स.)। एक और जहां लगातार जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कोरिया जिला पूरे छत्तीसगढ़ में मजाक बना हुआ है। 6 अगस्त को जिला अस्पताल के एक डॉक्टर के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता, डॉ धनेंद्र कुमार चिकनजूरी व डॉ योगेंद्र चौहान सहित एक अन्य डॉक्टर को होम आइसोलेशन में जाना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर 6 नर्सों को भी गृह एकांतवास करने की बात सामने आ रही है। जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ बंसरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल में पदस्थ लगभग 75 से 80 कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जिसमें गृह एकांतवास किए गए डॉक्टर एवं नर्स भी शामिल बताये जा रहे हैंं। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में एक डॉक्टर के कारण आज जिला अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक समेत दर्जनों स्टाफ को होम आइसोलेशन में जाना पड़ा। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा, डॉक्टरों एवं नर्सों के अभाव के कारण नहीं मिल पा रही हैं । इस दौरान यह भी जानकारी मिली कि कोरोना पाॅजेटिव डॉक्टर के जिला अस्पताल में ओपीडी में सेवा देने के दौरान, 2 दिनों के दौरान नजदीकी संपर्क में आए 10 से 15 मरीजों का भी कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। डॉक्टर के इस रवैये के कारण जिले के आला अधिकारी डॉक्टर से खासे नाराज बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि डॉक्टर की वजह से कोरिया जिले का स्वास्थ्य अमला लोगों के लिए आलोचना का विषय बना हुआ है और डॉक्टरों के रवैया को लेकर लोगों में तरह-तरह के बातें की जा रही । जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर सवाल खड़े किए जा रहा हैंं। लोगों का कहना है कि यदि मंगलवार को होने वाले टेस्ट में जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उनके संपर्क में आए लोगों का पता करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। और यह सारा कुछ एक डॉक्टर की लापरवाही की वजह से। उल्लेखनीय है कि उक्त कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर का इलाज बैकुन्ठपुर के कोविड हॉस्पिटल में किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डॉक्टर गत 1 अगस्त को दिल्ली से बैकुन्ठपुर लौटे थे। इस दौरान 5 एवं 6 अगस्त को उनके द्वारा जिला अस्पताल में प्रैक्टिस की गई। इस दौरान उनके द्वारा 2 दिनों में ओपीडी सेवा देने की बात सामने आ रही है। हिन्दुुस्थान समाचार/महेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in