जापानी इन्सेफ्लाइटिस नियमित टीकाकरण जागरूकता कार्यशाला
जापानी इन्सेफ्लाइटिस नियमित टीकाकरण जागरूकता कार्यशाला

जापानी इन्सेफ्लाइटिस नियमित टीकाकरण जागरूकता कार्यशाला

किशनगंज 16 जून (हि.स.)।जापानी इन्सेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान के शुभारंभ पूर्व किशनगंज सदर अस्पताल के सभागार में प्रचार- प्रसार एवं जागरूकता हेतु सिविल सर्जन डाॅ श्रीनंदन की अध्यक्षता में संबंधित स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों एवं मिडिया कर्मियों की एक कार्यशाला मंगलवार को आयोजित हुई । सिविल सर्जन डाॅ श्रीनंदन ने संबोधन में पत्रकारों से कहा कि जापानी इन्सेफ्लाइटिस (जे. ई.)विषाणु द्वारा फैलने वाली एक गंभीर बीमारी है। जिसके द्वारा चमकी बुखार भी होता है।यह बीमारी मानसिक विकलांगता एवं मृत्यु का कारण भी बनता है।यह बीमारी मच्छरों के द्वारा फैलता है ।अक्सर यह मच्छर धान के खेतों तथा जमा पानी के तालाब में जन्म लेते है और आस- पास की अवोहवा को प्रभावित करती है।यह बीमारी चक्र मच्छर , सूअर एवं बगुला के बीच भी चलता है। डाॅ रफत ने इसके लक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह फ्लू जैसी होता है। बिहार में भी पिछले दिनों 150 बच्चों की मौत की खबर से सरकार के संबंधित स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई थी। 250 इसके रोगियों में एक गंभीर रूप धारण करने वाली यह बीमारी है।जिसमें करीब 30फीसदी मृत्यु दर है एवं 20से 30 फीसदी रोगियों में स्थाई विकलांगता भी हो सकती है।इस बीमारी के लक्षण 01से 15 आयु वर्ग के बच्चें में ही पाया जाता है। इस गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए नियमित जे. ई. टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है। इसीलिए 1से 5 वर्ष के आयु वर्ग में नियमित टीकाकरण करण अभियान का बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह डी एम डाॅ आदित्य प्रकाश के द्वारा विधिवत शुभारंभ होगी । जिसमें स्थानीय जिले के विभिन्न प्रखंडो के बच्चों में कुल लक्ष्य की संख्या 276517 है। जिसमें 1से 5 वर्ष सामान्य प्रतिरक्षण स्थल पर है। इसमें 6- से 15 वर्ष तक बच्चें जो स्कूल नही जाते है एवं 1से 15 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय खुलने के बाद दिया जाएगा । हिन्दुस्थान समाचार/ सुबोध/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in