जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने छह वाहन चोर बंदी बनाए, चोरी की आठ बाइकें बरामद

जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने छह वाहन चोर बंदी बनाए, चोरी की आठ बाइकें बरामद

हापुड़, 20 जून (हि.स.)। कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को बंदी बना कर आठ बाइक बरामद की हैं। बंदी बनाए गए वाहन चोरों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेश पर शुक्रवार को देर रात कोतवाली के पुलिसकर्मी मोदीनगर मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य बाइकों पर सवार हो कर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। उन्होंने मोदीनगर मार्ग पर विकास खंड कार्यालय के निकट बैरियर लगा कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दो बाइकों पर सवार चार युवक आते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो वह दोनों बाइकों के पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की हैं। वह चारों बाइक चोरी करते हैं और उनके दो साथी जो बाइक के मैकेनिक हैं, चोरी की गई बाइकों की नंबर प्लेट और चेसिस बदल देते हैं। इन चोरी की बाइकों को बाद में अच्छे दामों में बेच दिया जाता है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बदमाशों द्वारा बताए गए उनके दो साथियों को भी बंदी बना लिया। पकड़े गए वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिसकर्मियों ने छह और बाइक तथा बाइकों के पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस बंदी बनाए गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व नगर के व्यस्ततम क्षेत्र तहसील चौराहे के निकट दो हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों के कार्यालय के बाहर से दोनों समाचार प़त्रों के फोटो जर्नलिस्ट की बाइक चोरी कर ली थी। इससे पूर्व भी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी होने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। पुलिस की उदासीनता के कारण बाइक चोरों के हौसले बुलंद है। दोनो फोटो जर्नलिस्ट की बाइकें जिस स्थान से चोरी हुई थीं, वह स्थान कोतवाली से मुश्किल से सौ मीटर की दूरी पर है। हिन्दुस्थान समाचारध्विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in