जल्दी ही पटरियों पर दौड़ेगी जीपीएस और वाईफ़ाई से लैस स्मार्ट हमसफ़र
जल्दी ही पटरियों पर दौड़ेगी जीपीएस और वाईफ़ाई से लैस स्मार्ट हमसफ़र

जल्दी ही पटरियों पर दौड़ेगी जीपीएस और वाईफ़ाई से लैस स्मार्ट हमसफ़र

रायबरेली, 26 जून(हि.स.)। जीपीएस और वाईफाई से लैस स्मार्ट हमसफर कोच अब जल्दी ही रेल की पटरियों पर दौड़ेगी। आधुनिक रेल इंजन कारखाना में शुक्रवार को महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले से ही रेल की शोभा बढ़ा रही हमसफ़र का यह स्मार्ट लुक बहुत सारी खूबियों से लैस है। इसे बेहतरीन विनायल शीट,जेल कोटेड एफआरपी से सजाया गया है। जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और वाईफाई से युक्त इंफोनमेन्ट सिस्टम लगाया गया है, जिसमें स्मार्टफोन एकीकृत मीडिया और गेमिंग व मोबाइल ऐप्स की कई सुविधा रहेगी। इस स्मार्ट हमसफर कोच में यात्रियों की चिकित्सा या सुरक्षा के लिये आपातकालीन टाक बैक, सीसीटीवी सर्विलांस टीम भी है। हवा की बेहतर गुणवत्ता यात्रियों को सुलभ हो सके, इसके लिये सेंसर भी है व स्मार्ट वॉटर लेबल सेंसर जो कि कोच में पानी कम होने पर अगले वाटरिंग स्टेशन पर एसएमएस एलर्ट भी भेज सकता है। इसके अतिरिक्त कोच में कई अन्य ऐसी सुविधाएं भी हैं जो यात्रियों के सफ़र को आरामदायक बनाती हैं। कोच को रवाना करने के मौके पर आरेडिका के पीएसएमई अनूप कुमार, सीएओ आलोक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in