जल संसाधन विभाग के निलंबित कार्यपालन अभियंता के कार्यकाल में हुए समस्त निर्माण कार्य एवं आवंटित बजटों के व्यय की जाँच के लिए मंत्रालय ने दिए निर्देश
जल संसाधन विभाग के निलंबित कार्यपालन अभियंता के कार्यकाल में हुए समस्त निर्माण कार्य एवं आवंटित बजटों के व्यय की जाँच के लिए मंत्रालय ने दिए निर्देश

जल संसाधन विभाग के निलंबित कार्यपालन अभियंता के कार्यकाल में हुए समस्त निर्माण कार्य एवं आवंटित बजटों के व्यय की जाँच के लिए मंत्रालय ने दिए निर्देश

कोरिया, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के कार्यकाल में हुए समस्त निर्माण एवं आवंटित बजट के खर्च की जांच के लिए मंत्रालय ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिया है। जिसके लिए ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बताते चलें कि खांडा बांध टूटने के पूर्व से ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू के उदासीनता एवं लापरवाही को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पत्र लिखकर विभागीय मंत्री रवींद्र चौबे एवं मुख्यमंत्री को शिकायत की थी। जिसके बाद अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत तत्कालीन कार्यपालन अभियंता, विनोद शंकर साहू को कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन सम्भाग, बैकुंठपुर, जिला कोरिया के पद से हटाकर महानदी जल विवाद प्रकोष्ठ, कार्यालय प्रमुख अभियंता के पद पर पदस्थ किया गया था। परन्तु कोरोना महामारी एवं सेवानिवृत्त होने में एक वर्ष से कम समय को देखते हुए न्यायालय ने आदेश पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद से कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू द्वारा खुद को विभाग से ऊपर समझने लगे थे। ब्लॉक प्रवक्ता ने 10 जुलाई को ही विभागीय मंत्री रवींद्र चौबे एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता साहू के विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही से अवगत कराते हुए उनके कार्यकाल में हुए समस्त निर्माण कार्य एवं आवंटित बजटों के व्यय की जाँच राज्यस्तरीय टीम से कराने की मांग की थी। जिसके आधार पर कार्यालय मुख्यमंत्री निवास छत्तीसगढ़ शासन ने 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग "मंत्रालय" महानदी भवन नया रायपुर को पत्र जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। जिस पत्र के परिपालन में मंत्रालय द्वारा 9 सितंबर को प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग, शिवनाथ भवन को पत्र जारी करते हुए निर्माण कार्यों एवं आवंटित बजटों के व्यय की राज्यस्तरीय टीम गठित कर जांच किये जाने के निर्देश दिए है। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि के माध्यम से ब्लॉक प्रवक्ता को सबंधित पत्र के संबंध में सूचना प्रेषित की है। निर्माण कार्यों एवं आवंटित बजटों के व्यय की जाँच पूर्ण हो पाती इससे पहले ही 23 सितम्बर को बैकुंठपुर स्थित खांडा बांध फुट गया और किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गयी। जिसके बाद कलेक्टर कोरिया ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया को अध्यक्ष बनाते हुई एक जाँच समिति का गठन भी किया था। जिसके बाद 24 सितंबर को ब्लॉक प्रवक्ता ने पत्र लिखने के साथ साथ विभागीय मंत्री रवींद्र चौबे को मोबाइल मैसेज के माध्यम से जल संसाधन विभाग के कार्यालय अभियंता विनोद शंकर साहू को निलंबित कर जांच किये जाने की माँग की ताकि, कार्यपालन अभियंता किसी भी तरीके से जांच को प्रभावित ना कर सकें। जिसके बाद उसी दिन छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग "मंत्रालय" महानदी भवन नया रायपुर द्वारा विनोद शंकर साहू को कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन सम्भाग, बैकुंठपुर जिला कोरिया एवं एम. एल. सोनी को अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन उपसंभाग क्रमांक 1, बैकुंठपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियम, 1966 के नियम 9(1)(क) में निहित प्रावधान अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, कार्यालय मुख्य अभियंता, हसदेव गंगा कछार, जल संसाधन विभाग, अम्बिकापुर निर्धारित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेेेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in