जनसंपर्क संचालनालय और संवाद बिल्डिंग में कार्यरत 50 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित
जनसंपर्क संचालनालय और संवाद बिल्डिंग में कार्यरत 50 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित

जनसंपर्क संचालनालय और संवाद बिल्डिंग में कार्यरत 50 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित

रायपुर ,3 सितम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 975 मरीज मिले हैं। इसके बाद रायपुर में एक्टिव केस बढ़कर 7344 हो गई है। जबकि 155 मरीजों की मौत हो चुकी है। जनसंपर्क विभाग का आधा स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनसंपर्क संचालनालय और संवाद बिल्डिंग में कार्यरत 50 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।जिला प्रशासन ने कहा- दिक्कत होने पर कोविड जांच कराएं। आरोग्य सेतु एप के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर के 10 किमी के दायरे में 17294 लोगों के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने की जानकारी मिली है। इसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। कहा गया है, अगर आपका आरोग्य सेतु स्टेटस हाई रिस्क है तो खुद को आइसोलेट कर लें। किसी प्रकार के लक्षण होने पर निर्धारित केंद्रों में जाकर तत्काल कोविड-19 जांच कराएं। सैनिटाइजर मशीन बनाकर लोगों की सेवा कर रहे थे, हुए संक्रमित रायपुर के वार्ड 43 से पार्षद और शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल लॉकडाउन के दौरान काफी चर्चा में थे। उन्होंने शादियों में ठंडी हवा देने वाले पंखे को सैनिटाइजर मशीन में बदल दिया था। इसके बाद सड़क पर इसे लगाया गया, जो हर किसी आने-जाने वाले को सैनिटाइज करती। अब जितेंद्र खुद पिछले4 दिनों से कोरोना की चपेट में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in