जंगल में बने नक्सल स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त
जंगल में बने नक्सल स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त

जंगल में बने नक्सल स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त

सुकमा, 13 सितम्बर (हि.स.)। जिले के थाना तोंगपाल अंतर्गत ग्राम प्रताप गिरी के जंगल पहुंचकर जवानों ने नक्सलियों द्वारा बनाया गया नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया। जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल डॉ. अनुराग द्वारा मौके पर ही पूरी टीम को नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। सुकमा पुलिस ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में शनिवार को थाना प्रभारी तोंगपाल प्रमोद कश्यप ने जवानों के साथ नक्सलियों द्वारा निर्मित नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस की गश्त से नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in