छात्राओं के साथ बढ़ते अपराधि‍क घटनाओं व पुलिस की मारपीट के विरोध में एबीवीपी ने कलेक्ट्रेट का क‍िया घेराव, एक घंटे एनएच रहा बाधित
छात्राओं के साथ बढ़ते अपराधि‍क घटनाओं व पुलिस की मारपीट के विरोध में एबीवीपी ने कलेक्ट्रेट का क‍िया घेराव, एक घंटे एनएच रहा बाधित

छात्राओं के साथ बढ़ते अपराधि‍क घटनाओं व पुलिस की मारपीट के विरोध में एबीवीपी ने कलेक्ट्रेट का क‍िया घेराव, एक घंटे एनएच रहा बाधित

बलरामपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले में नाबालिग छात्राओं के साथ हो रहे बलात्कार व अपराधिक घटनाओं व कवर्धा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ हुई पुलिस मारपीट की कार्रवाई के विरोध में एबीवीपी ने गुरुवार को कलेक्ट्रट का घेराव कर प्रदर्शन किया। एबीवीपी विभाग संयोजक उपेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में परिषद के कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले। कलेक्ट्रेट कार्यालय से 500 मीटर पहले बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के द्वारा हिरासत में लेकर बसो से हाईस्कूल मैदान में ले जाया गया, जहां कुछ देर रखने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। इस दौरान एनएच मार्ग 343 पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस टीम द्वारा घंटों मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज पूरे जिले से बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता ज्ञान गंगा स्कूल में एकत्रित हुए। परिषद के छात्र नेता उपेंद्र यादव के नेतृत्व में यहां से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले। इसी दौरान मिशन चौक के समीप थाना प्रभारी सुरेंद्र उके के नेतृत्व में पुलिस बल परिषद के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने बेरीगेट्स को धक्का देते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान कलेक्टर परिसर से कुछ दूरी पर ही मौजूद भारत पेट्रोल पंप के पास और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ परिषद के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया। छात्रों के कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ते कदम को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय से 500 मीटर पहले एएसपी प्रशांत कतलम यातायात प्रभारी विकास नारंग, डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम पहले से यहां उपस्थित थे, परिषद के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए यहां बेरीकेट्स लगाए गए थे। जहां काफी देर पुलिस एवं परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच झुमा झटकी होती रही, जिसके बाद परिषद के छात्र एवं छात्रा नेताओं को पुलिस के द्वारा बस में बैठा कर हाईस्कूल मैदान ले जाया गया। यहां से सभी को छोड़ दिया गया। इस दौरान विभाग छात्रा प्रमुख वर्षा गुप्ता, नगर मंत्री आकाश तिवारी, मंगलम पांडे, अनुभव कुशवाहा, शोएब सिद्धकी, सनी दुबे, रोहित यादव, अजय कुशवाहा, चिंतन कुशवाहा, मनोज प्रजापति, विकास प्रजापति, शंभू यादव सहित विद्यार्थियों परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in