छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की पूरक परीक्षा के लिए हुआ गोपनीय सामग्री का वितरण
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की पूरक परीक्षा के लिए हुआ गोपनीय सामग्री का वितरण

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की पूरक परीक्षा के लिए हुआ गोपनीय सामग्री का वितरण

धमतरी, 24 नवंबर ( हि. स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक अवसर पूरक परीक्षा 28 नवंबर से ली जाएगी। इसके लिए गोपनीय सामग्री का वितरण मंगलवार को किया गया। मंगलवार को धमतरी व मगरलोड के 38केंद्रों के प्राचार्य व केंद्राध्यक्षों को प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका दी गई। सभी ने अपने आसपास के थाने में ले जाकर गोपनीय सामग्री जमा किए। कोरोना संक्रमण के कारण पूरक आने वाले छात्र अपने स्कूलों में परीक्षा दिलाएंगे। जिले में परीक्षा के लिए 77 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों से 206 स्कूलों को गोपनीय सामग्री परीक्षा के दिन ही दी जाएगी। परीक्षा की तैयारी के लिए प्राचार्य को स्कूल को सेनेटाइज करने, हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रों को मास्क लगाकर आना होगा। इसके अलावा जिस कक्षा में छात्र बैठेंगे वहां 10 से 12 छात्रों को ही बिठाया जाएगा। इसके ज्यादा छात्रों की संख्या होने पर दूसरे कक्ष में बैठेंगे। शासकीय आदर्श कन्या स्कूल की प्राचार्य व वितरण समन्वयक बी मैथ्यु ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण दो दिन तक गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। पहले दिन कुरूद और नगरी ब्लाक के 39 केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को 115 स्कूलों की गोपनीय सामग्री दी गई। दूसरे दिन धमतरी और मगरलोड ब्लाक के 38 केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को 91 स्कूलों की गोपनीय सामग्री दी गई। 2763 छात्र दिलाएंगे परीक्षा जिले में पूरक परीक्षा के लिए 2 हजार 763 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा है। छात्रों की परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होगी। 10वीं में 1729 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 12वीं 1034 छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाएंगे। इसके अलावा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में 10 छात्रों परीक्षा फार्म भरा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in