छत्तीसगढ़ :मरवाही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के. के. ध्रुव 6442 वोटों से आगे
छत्तीसगढ़ :मरवाही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के. के. ध्रुव 6442 वोटों से आगे

छत्तीसगढ़ :मरवाही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के. के. ध्रुव 6442 वोटों से आगे

रायपुर ,10 नवम्बर (हि.स. )। मरवाही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के. के. ध्रुव 6442 वोटों से आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह से है, जिन्हें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का भी समर्थन मिला था। छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8.15 बजे से शुरू हो गई है। डाक मतपत्रों की गिनती अभी जारी है। इस बीच ईवीएम से भी गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव आगे चल रहे हैं। डाक मतपत्र के जरिए 1086 मतदाताओं ने वोट किया था।ईवीएम से मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है। तीसरे चरण में में कांग्रेस प्रत्याशी 6442 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस को 12971 और भाजपा उम्मीदवार को 6534 वोट मिले हैं।पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई इस सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। पहली बार ऐसा हुआ है, जब जोगी परिवार से कोई चुनावी मैदान में नहीं था। मतगणना के कार्य में लगाए गए सभी अधिकारी- कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर लगाकर मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया गया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में उनके आदेश पर स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। इस दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवार भी वहां मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in