छत्तीसगढ़ : मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम
छत्तीसगढ़ : मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम

छत्तीसगढ़ : मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम

- केके ध्रुव ने भाजपा के गंभीर सिंह को 38 हजार 197 वोटों से किया पराजित रायपुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता अजीत जोगी के गढ़ मरवाही में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार डा.केके ध्रुव ने भाजपा प्रत्याशी डा गंभीर सिंह को 38 हजार 197 वोटों से पराजित किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 83 हजार 561 और भाजपा उम्मीदवार को 45 हजार 364 मत मिले। मरवाही में एक लाख 91 हजार चार मतदाता हैं। 77.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 1 लाख 49 हजार 489 मत डाले गए। पहली बार 70 वर्ष या इससे अधिक के बुजुर्गों और कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। एक हजार 104 बुजुर्ग व कोरोना संक्रमित मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया था। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव की जीत के बाद कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस जीत के साथ ही कांग्रेस के विधायकों की संख्या 69 से बढ़कर 70 हो गई है। उल्लेखनीय है कि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था। इस जीत से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ ही उपचुनाव के पहले शासन द्वारा लिए गए निर्णय पर मरवाही के मतदाताओं ने मुहर लगा दी है। इस फैसले के साथ ही जोगी परिवार के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद धीवर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in