छठ घाट पर सीएसआर मद से 35 लाख से श्रद्धालुओं के लिए बनेगा सामुदायिक शौचालय
छठ घाट पर सीएसआर मद से 35 लाख से श्रद्धालुओं के लिए बनेगा सामुदायिक शौचालय

छठ घाट पर सीएसआर मद से 35 लाख से श्रद्धालुओं के लिए बनेगा सामुदायिक शौचालय

सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। छठ घाट रेड नदी परिसर में छठ पूजा, सावन शिवरात्रि एवं विसर्जन जैसे विभिन्न आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं छठ पूजा समिति ने समस्याओं को लेकर संयुक्त मांग रखी। जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने शनिवार को अधूरे सीसी रोड को पूर्ण करने हेतु 25 लाख रुपये और सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु 10 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय सूरजपुर से लगे रेड नदी छठ घाट परिसर में आयोजित छठ पूजा के निरीक्षण के दौरान जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा के समक्ष नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दोनों मांगे रखी गई थी। उक्त मांगों को जायज मानते हुए कलेक्टर रणवीर शर्मा ने अधूरे सीसी रोड को पूर्ण करने और विभिन्न आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए सामुदायिक शौचालय के निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने नगर पालिका के सीएमओ दीपक एकका को निर्देशित किया। इन दोनों कार्यों के लिए कलेक्टर द्वारा 35 लाख रुपये का प्रावधान सीएसआर मद से करने पर सहमति व्यक्त करते हुए प्राक्कलन प्रस्तुत करते ही राशि जारी करने की बात कही है। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, प्रवेश गोयल व छठ पूजा समिति समेत अन्य ने आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in