चीनी सामान का क्रय-विक्रय न करने का आग्रह
चीनी सामान का क्रय-विक्रय न करने का आग्रह

चीनी सामान का क्रय-विक्रय न करने का आग्रह

छतरपुर, 24 जून (हि.स.)। भारजीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह और पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को शहर की इलैक्ट्रॉनिक्स दुकान के संचालकों से चीनी सामान का क्रय-विक्रय बंद करने करने का आग्रह किया गया। लोगों को बताया गया कि चीनी सामान के क्रय-विक्रय का लाभ चीन को मिलता है और वही चीन हमारे सैनिकों की हत्या कर रहा है इसलिए चीनी सामान उपयोग हमें बंद करना चाहिए। इस अवसर पर युवामोर्चा केजिला महामंत्री बॉबी राजा, विनय पटैरिया, सुरेंद्र साहू, जितेंद्र घोष, आशीष पाठक, रॉकी ठाकुर, सूरज राठौर, मनीष रिछारिया, राजा भदौरिया, राहुल पटैरिया, अंकुर सैनी, आयुष सिंह, विशेष दुबे, मोनू जाटव सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in