चीन के कायराना हरकत पर काशी के युवाओं में उबाल
चीन के कायराना हरकत पर काशी के युवाओं में उबाल

चीन के कायराना हरकत पर काशी के युवाओं में उबाल

— एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंका,शहादत को नमन वाराणसी, 19 जून (हि.स.)। पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के सर्वोच्च बलिदान को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा। वीर जवानों के शहादत को नमन कर युवा चीन का पुतला फूंक सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। शुक्रवार को बारिश के बीच विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं ने मैदागिन चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर व झंडा जलाकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने शहीद कर्नल संतोष बाबू सहित देश के 19 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने कहा कि चीन को मुहतोड़ जवाब देने के लिए हम सभी को मिलकर एक साथ खड़े होना होगा। इस मामले में राजनीतिक रोटी सेंक रहे राजनीतिक दलों को भी कार्यकर्ताओं ने सचेत किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतर्कलह में उलझने की जगह सामूहिक शक्ति के रूप में खड़े होने की जरूरत है। इसमें महानगर मंत्री कुँवर ज्ञानेंद्र, अंकित सिंह कुश अग्रहरि, गयासुद्दीन, सौरभ सोनकर, सचिन सिंह, अरविंद विश्वकर्मा आदि शामिल रहे। —अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, वाराणसी के परमानंद पुर परिसर में शुक्रवार को चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद होने वाले भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन और अध्यापकों ने मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता प्रशासन एवं विभागाध्यक्ष भौतिकी डॉ.सुनील मिश्रा ने बताया कि गलवान घाटी लद्दाख और अक्साई चीन के बीच भारत-चीन सीमा पर स्थित है। चीन यहां पहले ही आवश्यक सैन्य निर्माण कर चुका है और वर्तमान स्थिति को बरकरार रखना चाहता है, जबकि भारत भी अपनी सामरिक स्थिति मजबूत करने के लिए वहां निर्माण करना चाहता है। इसी को लेकर दोनों देशों में विवाद है। जिसकी परिणति चीन की कायराना हरकत से हुई और भारत माँ के 20 वीर सपूत देश पर अपनी जान न्योछावर कर दिए। सभा में डॉ.नीलू गर्ग, डॉ.ओपी चौधरी, डॉ.सीमा अस्थाना, डॉ.उषा चौधरी, राम नरेश, प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद, संजय, अजय, मायाशंकर आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in