चिटफंड कंपनी में फंसे पैसे वापसी के लिए मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेंगे अभिकर्ता
चिटफंड कंपनी में फंसे पैसे वापसी के लिए मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेंगे अभिकर्ता

चिटफंड कंपनी में फंसे पैसे वापसी के लिए मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेंगे अभिकर्ता

बीजापुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अम्बेडकर भवन में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने मंगलवार को बैठक कर निवेशकों की पैसा वापसी को लेकर चर्चा की । जिसमें यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश कार्यलय धमतरी से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पैदल मार्च करते, मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जा कर पूरे प्रदेश भर के निवेशक अभिकर्ता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन दे कर निवेशकों के पैसा वापसी की मांग की जाएगी। बैठक में संघ के महासचिव नंद कुमार निषाद ने कहा चिटफंड कम्पनियों को रोजगार मेलो में बढ़ावा देने से छतीसगढ़ राज्य के लगभग बीस लाख परिवार के दस हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि 110 भिन्न चिटफंड कम्पनियो में फंसे हुए है। पैसा वापसी के लिए संघ ने सन 2015 से लगातार शासन-प्रसासन को आवेदन, ज्ञापन,आंदोनल, के माध्यम से शासन -प्रशासन तक समस्या को पहुंचाने का कार्य करते रहे है। कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव में अपने जन घोषणा पत्र क्रमांक 34 में कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कम्पनियो पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार बने दो वर्ष बीत गए है, जिसमें एक सौ दस चिटफंड कम्पनी में से मात्र एक कम्पनी यालको ग्रुप की जमीन को सरकार द्वारा कुर्क कर निवेशकों का तीस प्रतिशत पैसा वापस किया गया है, लेकिन बाकी कम्पनियों की किसी भी निवेशक का पैसा वापस नही हुए है। सरकार द्वारा चुनाव में हर निवेशक की पैसा देने की बात कही गई थी। भाजपा सरकार के कार्यकाल में संघ के बैनर तले की गई रायपुर, जगदलपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, बलौदाबजार व अन्य सभी आंदोलनों रैली में भूपेश बघेल व कांग्रेस दल के सभी विधायक संघ के आंदोलनों में शामिल हुए और कांग्रेस की सरकार बनने पर हर निवेशकों की पैसा वापसी की बात कही थी। बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव नंद कुमार निषाद, बस्तर संभाग प्रभारी बेला तेलाम, महासमुन्द के जिला अध्यक्ष गणेश राम साहू बीजापुर, जिला अध्यक्ष सुरेश अगन्नपल्ली सचिव आनंद झाड़ी, कम्पनी के निवेशक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in