चारबाग रेलवे स्टेशन पर ​थर्मल कैमरे से यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू
चारबाग रेलवे स्टेशन पर ​थर्मल कैमरे से यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू

चारबाग रेलवे स्टेशन पर ​थर्मल कैमरे से यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू

लखनऊ, 17 जून (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल कैमरे से ऑटोमेटिक स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। अब इस कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगानी पड़ेगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जगतोष शुक्ला ने बुधवार को बताया कि लखनऊ के चारबाग और वाराणसी रेलवे स्टेशन पर थर्मल कैमरे लगा दिए गए हैं। अब इन कैमरों से यात्रियों की ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। थर्मल कैमरे लगाने से स्क्रीनिंग के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी अब नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि थर्मल कैमरों से स्क्रीनिंग शुरू होने पर अब यात्रियों के शरीर के तापमान के साथ उसकी फोटो भी स्क्रीन पर आ जाएगी। उन्होंने बताया कि थर्मल कैमरे से स्क्रीनिंग शुरू होने के बाद अब चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रुकना नहीं पड़ेगा। चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास करते समय ही ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग हो जाएगी। इससे यात्रियों के साथ कर्मचारियों को भी सहुलियत मिलेगी। गौरतलब है कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन सबसे अधिक होता है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने यहां पर अत्याधुनिक थर्मल कैमरे लगा दिए हैं। ताकि यात्रियों को जांच के लिए स्टेशन पर अधिक समय न रुकना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in