चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत जागरुकता पखवाड़ा संपन्न
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत जागरुकता पखवाड़ा संपन्न

चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत जागरुकता पखवाड़ा संपन्न

जगदलपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। जिले के चाइल्ड लाइन 1098 जगदलपुर जिला बस्तर के द्वारा परियोजना निदेशक सुशील कुमार पांडे के निर्देशन में प्रतिवर्ष की भांति बाल दिवस के कार्यक्रम के साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ 14 नवंबर से चल रहा था, जिसका समापन बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ किया गया। चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जैसे निबंध लेखन चित्रकारी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़, आयोजित की गयी। चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग शैल ठाकुर, बाल कल्याण समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रम विभाग, रेलवे पुलिस फोर्स, जिला बाल संरक्षण इकाई, समस्त थाना के प्रभारी एवं अधिकारियों के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड बंधवाकर व हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह को सफल बनाने में योगदान दिया। इस आयोजन में डॉ.नारायण पंथ समन्वयक चाइल्ड लाइन जिला बस्तर व चाइल्ड लाइन स्टाफ सुशीला कश्यप, खुलेश दास जमली कर्मा, मनीषा कश्यप उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in